खडूर साहिब से MP अमृतपाल सिंह ने मानसून सत्र में शामिल होने के लिए लिखा पत्र

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृसतर : नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के अधीन डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद भाई अमृतपाल सिंह ने मानसून सत्र में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। वह 22 जुलाई से शुरू होने वाले इस सत्र में शामिल होना चाहते है। इसके लिए उन्होंने पत्र में उचित और जरुरी इंतजाम करने की इजाजत मांगी है।

वहीं पत्र अमृतपाल ने जेल में लिखकर मिलने गई पत्नी किरणदीप कौर को दिया था। किरणदीप ने पत्र को आगे डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिडेंट को दिया और उन्होंने उसे तस्दीक कर लोकसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।

बताते चले कि 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह को दिल्ली संसद भवन में लोकसभा स्पीकर के चैंबर में कड़ी सुरक्षा के बीच सांसद की शपथ दिलाई गई थी। हाल ही में अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है। आरोपी हरप्रीत सिंह के पास से आईस ड्रग्स बरामद की है। अब मानसून सत्र में शामिल होने के लिए मंजूरी की मांग की गई है, देखना यह है कि पुलिस की ओर से इसकी अनुमति दी जाती है या नहीं। क्योंकि बतौर सांसद शपथ लेने के लिए भी चार दिन की पैरोल दी गई थी, लेकिन अमृतपाल को एक दिन के अंदर ही शपथ दिलाकर वापस डिब्रूगढ़ जेल पहुंचाया गया था।

Related posts

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

कैबिनेट मंत्री भगत ने निगम अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-विकास कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं