अकाली दल बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर जालंधर पहुंचीं, राज्य में कानून व्यवस्था पर खड़े किये कई सवाल

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा) एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर पंजाब प्रेस क्लब में पहुंची। जहां उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान बीबी जागीर कौर ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। दिनदहाड़े ऐसी घटनाएं हो रही है, जिससे साफ़ पता चलता है कि लॉ एन्ड आर्डर की क्या स्तिथि है। पंजाब सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

किसानी मोर्चे को लेकर उनका कहना है कि धरना पर बैठना हर किसी का अधिकार है। परेशानी हर किसी को आती है, लेकिन अगर सरकार चाहती तो उनकी समस्या का हल निकल सकता था, पर सरकार के ऐसे रवैय्या के कारण किसान लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। पंजाब कृषि आधारित राज्य है। पंजाब ने राज्य के साथ-साथ देश का भी पेट भरा है। इसके साथ ही पंजाब ने देश के लिए एक के बाद एक कुर्बानियां दी हैं।पंजाब सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। आगे बीबी जागीर कौर ने कहा कि पटियाला में कर्नल के बेटे के साथ हुई घटना को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा है।

Related posts

GNA विश्वविद्यालय ने CIPET, अमृतसर के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर किए हस्ताक्षर

DAVIET की एनएसएस इकाई ने सप्ताहभर चलने वाले विशेष शिविर का किया उद्घाटन

जालंधर: गुस्साएं परिजनों ने एसएसपी ऑफिस का किया घेराव, जानें पूरा मामला