फिर बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा एअर इंडिया का विमान, मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय फिसला

दोआबा न्यूजलाइन

मुंबई: मुम्बई एयरपोर्ट पर आज सुबह फिर एक विमान हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार मुम्बई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया, जिसके कारण विमान अनयंत्रित होकर रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि हादसे में विमान के तीन टायर फट गए और रनवे किनारे लगे तीन साईन बोर्ड और चार लाइटें भी टूट गईं। बताया जा रहा है की ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। कहा जा रहा है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी जिसके कारण विमान के टायर उसमें फिसल गए।

वहीं हादसा सोमवार सुबह करीब 9:27 बजे का बताया जा रहा है। हादसे की सामने आई तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि हादसे में सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। घटना के बाद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सकुशल विमान से उतारा गया।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एअर इंडिया ने बताया कि हादसे में किसी पैसेंजर्स या क्रू मेंबर्स को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे, 09/27 क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके कारण रनवे पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Related posts

आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें कहां कितने कम हुए दाम…

“कांटा लगा गर्ल” एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अचानक हुआ निधन, सदमे में परिवार और फैंस

शादी की 7वीं सालगिरह पर Sonam Kapoor ने लुटाया पति आनंद आहूजा पर प्यार