जालंधर : रेशनेलाईजेशन के बाद जिले में 1926 पोलिंग बूथ बने

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि भारतीय चुनाव आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए जिले में पोलिंग बूथों की रेशनेलाईजेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके पूरा होने के बाद अब जिले में 1951 की बजाय 1926 पोलिंग बूथ रह गए है।

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में नई स्थापित कलोनियों, मतदाताओं की संख्या और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संबंधित मतदाता पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों की रेशनेलाईजेशन की गई है। उन्होंने कहा कि रेशनेलाईजेशन के बाद विधान सभा क्षेत्र 37-जालंधर कैंट में 2 और पोलिंग बूथ बनाए गए है और इस प्रकार अब इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 212 हो गई है। जबकि विधानसभा क्षेत्र 33-करतारपुर में 226 पोलिंग बूथों में रेशनेलाईजेशन उपरांत 27 पोलिंग बूथ कम किए गए है और अब इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 199 पोलिंग बूथ रह गए है।

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि जिले में पोलिंग बूथों की रेशनेलाईजेशन के बाद विधान सभा हलका 30-फिल्लौर में 242, विधान सभा हलका 31-नकोदर में 252, विधान सभा हलका 32-शाहकोट में 250, विधान सभा हलका 34-जालंधर वेस्ट में 181,विधानसभा क्षेत्र 35-जालंधर सेंट्रल में 185, विधानसभा क्षेत्र 36-जालंधर नॉर्थ में 195 और विधानसभा क्षेत्र 38-आदमपुर में 210 पोलिंग बूथ प्रस्तावित थे, जिन्हें चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा