DC मंडी के बाद राज्य सचिवालय में आया बम थ्रेट Email, मचा हड़कंप, सचिवालय की बढ़ाई सिक्योरिटी

दोआबा न्यूजलाइन

शिमला: हिमाचल के मंडी जिले के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब शिमला सचिवालय में भी मुख्य सचिव के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल आया है। जिसके बाद से राज्य सचिवालय में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी। बम थ्रेट मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों की मदद से मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच की, मगर कुछ नहीं मिला। लेकिन फिर भी धमकी भरे ईमेल आने के बाद से हिमाचल सरकार सतर्क है ।

इस धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि उन्हें दो ईमेल प्राप्त हुए हैं। एक ईमेल मुख्य सचिव कार्यालय और दूसरी ईमेल डीसी मंडी को आई है। दोनों में एक समानता है कि भाषा एक समान है। ईमेल में तमिलनाडु की किसी घटना का जिक्र करते हुए दोनों सरकारी कार्यालयों को उड़ाने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार इस तरह के ईमेल उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों के डीसी दफ्तरों में आये हैं।

उन्होंने कहा कि ईमेल मिलने के बाद मुख्य सचिवालय कार्यालय की जांच करवाई गई। लेकिन मौके से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई, फिर भी जांच जारी है। फिलहाल यह पता लगाने कि कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से आई है। उन्होंने कहा, इसका पता लगाने के लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लेंगे।

बताते चलें कि बीते कल DC मंडी की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भी बम से उड़ाने की मेल आई थी। इसके बाद डीसी ऑफिस मंडी को आनन-फानन में खाली करवाया गया। मगर जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला। कहा जा रहा है कि मंडी डीसी ऑफिस को उड़ाने की ईमेल मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के नाम से भेजी गई है। वहीं प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ईमेल फर्जी आईडी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी