दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ADGP फारूकी ने लोगों से की अपील, रात के कोहरे में यात्रा करने से परहेज करने को कहा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण होने वाले हादसों में कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए ए.डी.जी.पी. एम.एफ. फारूकी ने राज्य के लोगों से अपील की है, उन्होंने रात में यात्रा करने से परहेज करने के लिए कहा है।

आगे उन्होंने बताया कि कोहरा कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। रात के समय कोहरे का असर बढ़ने से विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही रात में यात्रा करनी चाहिए। हार्न का प्रयोग सही ढंग से किया जाए तथा सड़क पर वाहन खराब होने की स्थिति में सड़क सुरक्षा बल की मदद ली जाए ताकि क्षतिग्रस्त वाहन की बैरिकेडिंग की सके, क्योंकि सड़क पर खराब हालत में खड़े वाहनों से दुर्घटना का डर बना रहता है।

फारूकी ने बसों एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों के चालकों से अत्यधिक सावधानी से वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि रात के समय वाहनों की गति धीमी रखने के साथ-साथ लाइटों का भी समुचित प्रयोग किया जाए ताकि सड़क पर आगे एवं पीछे चलने वाले वाहनों का पता लगा सके। अंत में जनता से अपील करते हुए बोले कि-थोड़ी सी सावधानी बरतने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और कई कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे