आदमपुर के कबाड़ी वाले की चमकी किस्मत, ढ़ाई करोड़ की निकली लॉटरी

50 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहा था बुजुर्ग कबाड़ीवाला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के साथ लगते कस्बे आदमपुर में एक बुजुर्ग कबाड़ी वाले की किस्मत रातो रात चमक गई। बताया जा रहा है कि कबाड़ी वाले ने अख़बार देखा जिसमें उसने अपना नाम राखी बम्पर विजेता के रूप में देखा और उसकी ख़ुशी का ठिकाना तक नहीं रहा। दरअसल उसकी करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का लॉटरी निकली थी। बता दें कि आदमपुर के रहने वाला प्रीतम लाल जग्गी कबाड़ का काम करता है ने राखी बंपर का टिकट खरीदा था। और उनकी लोटरी निकल गई, जिसका विनिंग अमाउंट ढ़ाई करोड़ रुपए था।

विजेता प्रीतम लाल ने बताया कि वह आदमपुर में रहता है और कबाड़ी का काम करता है और उसी से अपने घर का गुजारा करता है। उसने बताया कि पिछले हफ्ते उक्त लॉटरी शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। ये टिकट उसने अपनी और अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था, जिसका टिकट नंबर 452749 था।

वहीं उसने बताया कि रविवार को सुबह जब कबाड़ी वाले ने अख़बार देखा तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना तक नहीं रहा, पता चला कि उसकी लॉटरी निकल गई है और उसे करीब ढाई करोड़ की लॉटरी लगी है। उसने कहा कि पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, मगर फिर मुझे शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का फोन आया। जिसके बाद मुझे यकीन हुआ। प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा। वहीं विजेता प्रीतम ने कहा कि वह पिछले कई सालों से कबाड़ का काम कर रहा है लेकिन आज इस काम से आज तक न तो अपना घर बनवा पाया और ना ही दुकान। प्रीतम सिंह ने आगे बताया वह पिछले 50 साल से लॉटरी खरीद रहा है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

DC ने सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने को कहा