आदमपुर पुलिस ने काबू किया एक शातिर व्यक्ति, 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस के डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों पर चलते अराजक तत्वों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। जिसके तहत जसरूप कौर आईपीएस पुलिस कप्तान (इन्वेस्टीगेशन) जालंधर और सुमित सूद पीपीएस, उप पुलिस कप्तान, सब डिवीज़न आदमपुर की योग अगुवाई में इंस्पेक्टर रविंदर पाल सिंह मुख्य अफसर थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को 01 देशी पिस्तौल, 01 देशी चाकू और 04 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि बीती 3 अप्रैल को एएसआई जगदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खुर्दपुर पुली पर एक व्यक्ति को काबू किया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान करण यादव पुत्र रामू यादव निवासी सेखा थाना मकसूदां जिला जालंधर बताई है। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े व्यक्ति के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 7.65 और 04 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोषी के खिलाफ मुकदमा नंबर 49 तिथि 03.04.2024 अधीन 25/54/59 थाना आदमपुर में दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दोषी को 4 अप्रैल को अदालत में पेश किया और 02 दिन की पुलिस रिमांड हसिल की। जांच के दौरान दोषी करण यादव के बयानों के आधार पर कालरा गांव से एक देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने जांच में बताया कि आरोपी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

चंडीगढ़ के पूर्व IAS के घर पर ED की Raid, करोडों का कैश और ज्वेलरी बरामद

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी