आदमपुर पुलिस ने 260 नशीली गोलियों और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार किया एक व्यक्ति

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस ने परमिंदर सिंह हीर, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (स्थानीय और जांच) और कुलवंत सिंह पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक उप-मंडल आदमपुर की अगुवाई में इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, आदमपुर की पुलिस पार्टी द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने और उसके पास से 260 नशीली गोलियां और 7,340/- रुपये की ड्रग मनी बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सब डिवीजन आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी एएसआई परमजीत सिंह के साथ गश्त के संबंध में टी-प्वाइंट जगनपुर बाद से गांव दूहड़े पहुंचे तो गांव दूहड़े कालोनी की तरफ से एक सिल्वर रंग की ऑल्टो कार आती दिखाई दी।

जिसे शक के बिनाह पर रोक कर एएसआई ने साथी कर्मचारियों की मदद से कार चालक को काबू किया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष कुमार उर्फ ​​विक्की पुत्र हुसन लाल निवासी गांव दोहरे कालोनी, थाना आदमपुर, जिला जालंधर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति की कार से 260 नशीली गोलियां और कुल 7,340/- रुपए ड्रग मनी बरामद की। जिस पर मुकदमा नंबर 100 दिनांक 24.06.2025 धारा 22/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना आदमपुर जिला जालंधर देहात में दर्ज कर आरोपी सुभाष कुमार उर्फ ​​विक्की को हसब जाब्ता गिरफ्तार किया गया।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि