आदमपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया काबू, 5 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के थाना आदमपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 05 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है। देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) एवं कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन आदमपुर, आईएनएसपी हरदेव प्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन आदमपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 05 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए पीपीएस कुलवंत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक उपमंडल आदमपुर जी ने बताया कि दिनांक 05.05.2025 को एएसआई रविन्द्र सिंह सहित एक पुलिस पार्टी गश्त पर आदमपुर से कठार की ओर जा रही थी। जब पुलिस पार्टी बम डम एयरफोर्स स्टेशन के बाहर खुर्दपुर गांव में पहुंची तो पलविंदर सिंह उर्फ बॉबी को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 ईए 6190, ब्रांड होंडा लिवो के साथ गिरफ्तार कर  उसके मोटरसाइकिल के साइड बॉक्स से तलाशी के दौरान 05 ग्राम हेरोइन तथा 50 खाली नशीली गोलियां बरामद की गई। जिस पर मुकदमा नंबर- 62 पर दिनांक 05.05.2025 को धारा 21-ए, 22/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना आदमपुर में दर्ज किया गया। आरोपी को अब अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा तथा आगे की पूछताछ की

Related posts

जालंधर में बोलेरो कार चालक का पंजाब पुलिस ने किया हेलमेट का चालान

जालंधर : पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज