आदमपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया काबू, 5 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के थाना आदमपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 05 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है। देहात के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) एवं कुलवंत सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन आदमपुर, आईएनएसपी हरदेव प्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, पुलिस स्टेशन आदमपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके पास से 05 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए पीपीएस कुलवंत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक उपमंडल आदमपुर जी ने बताया कि दिनांक 05.05.2025 को एएसआई रविन्द्र सिंह सहित एक पुलिस पार्टी गश्त पर आदमपुर से कठार की ओर जा रही थी। जब पुलिस पार्टी बम डम एयरफोर्स स्टेशन के बाहर खुर्दपुर गांव में पहुंची तो पलविंदर सिंह उर्फ बॉबी को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 ईए 6190, ब्रांड होंडा लिवो के साथ गिरफ्तार कर  उसके मोटरसाइकिल के साइड बॉक्स से तलाशी के दौरान 05 ग्राम हेरोइन तथा 50 खाली नशीली गोलियां बरामद की गई। जिस पर मुकदमा नंबर- 62 पर दिनांक 05.05.2025 को धारा 21-ए, 22/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना आदमपुर में दर्ज किया गया। आरोपी को अब अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा तथा आगे की पूछताछ की

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त