आप पार्टी के हल्का इंचार्ज ने किया अमर गार्डन का दौरा

जालंधर :आम आदमी पार्टी के नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल आज अमर गार्डन पहुंचे और वहां पर चल रहे ट्यूबवेल के काम का निरक्षण किया और उन्होंने कहा काफी समय से इलाका निवासी पानी की परेशानी से जूझ रहे थे बस अब इंतजार का समय खत्म होने वाला है। उन्होंने वहां पर लोगों को आ रही समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया। मोहल्ला निवासियों ने दिनेश ढल्ल को बताया कि बरसात में बारिश के बाद गलियों में 3 से 4 फीट तक पानी भर जाता है , जिसके कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है ,बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। हर समय बीमारी का भय बना रहता है। उन्होंने मोहल्ला निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वह अधिकारियों को इसका निरक्षण करने के लिए भेजेंगे और मोहल्ला निवासियों को गलियों में पानी खड़ा रहने की समस्या से छुटकारा दिलवाएंगें।

इस मौके पर इलाका ब्लॉक प्रधान डॉ बी डी शर्मा ,प्रिंस ,अमर गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के मेंबर्स और अन्य मौजूद थे।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार