सुप्रीमो केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी AAP, 7 अप्रैल को खटकड़ कलां पहुंचेंगे CM मान

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति )

पंजाब: पंजाब के खटकड़ कलां में इस महीने की 7 तारीख को आम आदमी पार्टी अपने सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में भूख हड़ताल करने जा रही है। बता दें कि 7 अप्रैल को आप पार्टी की ओर से पूरे देश में व्रत या भूख हड़ताल की जा रही है। पंजाब में आप पार्टी वीर शहीद भगत सिंह के गांव में सीएम मान की अगुवाई में भूख हड़ताल के रूप में केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी की तरफ से जिला व तहसील स्तर पर भी प्रोग्राम करवाए जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के लिए CM ने नेताओं के साथ ही वालंटियरों को साधने की भी तैयारी की है। इसका आगाज शनिवार से होगा। इस महीने CM पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत कई राज्यों का दौरा भी करेंगे।

दरअसल AAP अपनी ताकत ही वालंटियरों का मानती है। ऐसे में CM की कोशिश नेताओं के साथ ही वालंटियरों से जुड़ने की है। जिसके चलते 6 अप्रैल को मोगा में 12 बजे व जालंधर में तीन बजे वॉलंटियर मिलनी होने जा रही है। मोगा में मालवा से संबंध रखने वाले वॉलंटियर शामिल होंगे, जबकि जालंधर में दोआबा क्षेत्र के नेताओं की मीटिंग रखी गई है। इसमें गांव स्तर के नेता शामिल होंगे। सीएम खुद इन प्रोग्रामों में शिरकत करेंगे। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक भी पंजाब दौरे पर हैं।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA