AAP सुप्रीमो केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी

केजरीवाल के वकील ने कहा-ED के पास कस्टडी बढ़ाने का कोई आधार नहीं

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई। कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई थी लेकिन कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें कि केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं और आज 19 जून को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है।

जानकारी के अनुसार आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। जहां सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने ED की तरफ से न्यायिक हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि ईडी के पास ऐसा कोई तर्क नहीं है, जिसके आधार पर ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई जा सके।

गौरतलब है कि इस मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली से ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत