चुनावों में AAP को मिली 3 सीटों से एक्शन मोड में CM मान, ले सकते हैं बड़ा फैसला

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

पंजाब: लोकसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए राज्य के सीएम भगवंत मान इस हार के कारणों की जड़ तक पहुंचना चाहते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद 13 सीटों में से आप को सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत मिली है, बाकि जगह आम आदमी पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा है। इस चीज़ को लेकर अब मंथन शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान कल से हलके के अनुसार अपने सभी विधायकों और संगठन के मेंबरों से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार खबर है कि अब सीएम मान पार्टी के उन विधायकों की क्लास लेने की तैयारी में हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में लापरवाही की है। सीएम मान पार्टी के लापरवाह विधायकों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में हैं। जानकारी मिली है कि सरकार ने अपने गुप्त विंग से लोकसभा चुनावों के दौरान विधायकों की भूमिका व चुनाव में रही कमियों की रिपोर्ट मांगी है। जो मीटिंग से पहले सीएम मान तक पहुंच जाएगी।

कहा जा रहा है कि 7 जून को जो मीटिंग रखी गई है उसमें पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में उन कारणों की चर्चा की जाएगी, जिनकी वजह से पार्टी को चुनावों में नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि सीएम ऑफिस की टीमें भी इन कारणों की रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई हैं। वहीं खबर यह भी है कि सीएम मान ने अपने ऑफिस के अधिकारियों को चुनाव के दौरान मिली शिकायतों और मांग पत्रों पर काम करने के आदेश भी दे दिए हैं।

Related posts

रेडियो सिटी 91.9 एफएम जालंधर द्वारा “शाइनिंग स्टार – सीज़न 3” में 1,800 से अधिक होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

PM नरेंद्र मोदी कल दिल्ली में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

रेलवे में 22 मई से 05 जून तक विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस