जालंधर : चोरों का निशाना बना आम आदमी क्लीनिक, उड़ा ले गए कीमती सामान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर में पहले चोरों का निशाना दुकानें और लोगों के घर हुआ करते थे, लेकिन चोर अब सरकारी जगहो को भी नहीं बक्श रहे है, इसी कड़ी में एक मामला जालंधर के एक नंबर थाने के अधीन पड़ते बर्लटन पार्क में देखने को मिला, जहां चोरों द्वारा आम आदमी क्लीनिक को निशाना बनाया गया। जहां चोरो ने एसी को चुरा लिया।

जानकारी देते हुए कर्मचारी ने बताया कि उसने सुबह जब आकर देखा तो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर से एसी गायब था, जबकि दूसरा एसी वहीं पड़ा था। इसके अलावा चोर उसका एक ऑफिशियल टेब भी चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी सीएमओ को दे दी गई है।

Related posts

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा

अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेने जालंधर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार