जालंधर : चोरों का निशाना बना आम आदमी क्लीनिक, उड़ा ले गए कीमती सामान

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर में पहले चोरों का निशाना दुकानें और लोगों के घर हुआ करते थे, लेकिन चोर अब सरकारी जगहो को भी नहीं बक्श रहे है, इसी कड़ी में एक मामला जालंधर के एक नंबर थाने के अधीन पड़ते बर्लटन पार्क में देखने को मिला, जहां चोरों द्वारा आम आदमी क्लीनिक को निशाना बनाया गया। जहां चोरो ने एसी को चुरा लिया।

जानकारी देते हुए कर्मचारी ने बताया कि उसने सुबह जब आकर देखा तो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर से एसी गायब था, जबकि दूसरा एसी वहीं पड़ा था। इसके अलावा चोर उसका एक ऑफिशियल टेब भी चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी सीएमओ को दे दी गई है।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

दिल्ली के इन नामी स्कूल-कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में मचा हड़कंप