जालंधर में तेज रफ़्तार SUV ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, CCTV आई सामने

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के सामने बीते सोमवार देर रात एक तेज रफ़्तार गाड़ी ने एक महिला को कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में महिला का बच्चा बाल-बाल बच गया। जो घटना के वक़्त उसके साथ था। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें आरोपी कार चालक महिला को टक्कर मारता हुआ देखा जा रहा है। एक्सीडेंट बीते सोमवार की रात करीब 12.40 पर हुआ बताया जा रहा है।

https://www.facebook.com/share/v/19VDGGspgc/

वहीं मृतक महिला की पहचान रिया निवासी नीलामहल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मंदिर बंद था, तो महिला ने बाहर से माथा टेका और रोड क्रॉस कर रही थी। तभी दोआबा चौक की ओर से आ रही एक एक्सयूवी चालक ने महिला के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जो मौके से मिली सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद आरोपी कर चालक रुकने की बजाए वहां से फरार हो गया था।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू