महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अनोखा संगम, श्रद्धालुओं ने आखिरी महास्नान में लगाई डुबकी

दोआबा न्यूजलाईन

प्रयागराज : महाकुंभ स्नान का आज शिवरात्रि पर आखिरी दिन है। महाकुंभ के आखिरी महास्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचे। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर ने महाकुंभ का महत्व को और बढ़ा दिया। कुंभ में स्नान करने वाले भक्तों की संख्या अब तक 65 करोड़ तक पहुंच गई है। प्रयागराज में महाकुंभ के दिन महाशिवरात्रि पर सनातन संस्कृति का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। शिवरात्रि के महापर्व पर सुबह से ही भक्तों ने स्नान करने का ताँता लगाया हुआ है। इस बार स्नान करने वालों का आकड़ा पिछली बार की संख्या से बहुत ज्यादा है।

भक्तों का सैलाब देखते हुए प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर में भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। सभी ववीआईपी प्रोटोकाल रद्द कर दिए गए है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। महाशिवारती के पावन अवसर पर भक्तो की सुविधा को देखते हुए 3 जोन स्नान की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु जिस जोन पहुँचेगे वही उनका स्नान कराया जायेगा। वहीं इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई। शिवभक्तों पर 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। इतना ही नहीं एयरफोर्स के विमानों ने भी संगम के ऊपर एयर शो किया।

इसी कड़ी में रेलवे ने भी विशेष तैयारियां की है। जिसके तहत 4000 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही है। और महाशिवरात्रि के अवसर पर 170 ट्रेनें चलाई गई। शिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज के प्रमुख शिवालयों में विशेष प्रबंध किये गए है, जिनमें मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकि मंदिर, सोमेश्वर मंदिर सहित अन्य धाम शामिल है।

Related posts

रेलवे बोर्ड ने अनधिकृत पैकेज्ड पेयजल की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाया निरीक्षण अभियान

मध्य प्रदेश के छतरपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति

PM मोदी ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं