दोआबा न्यूजलाइन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जालंधर नेशनल हाईवे (NH-44) पर लाडोवाल चौक के नजदीक आज सुबह भयानक सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार लाडोवाल चौक के नजदीक बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे एक कार मुड़ रही थी तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद एक के बाद एक करीब चार अन्य गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कुल पांच वाहन आपस में टकराए, जिनमें दो कार और तीन ट्रक/टैंकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी गाड़ियों में एक इंडियन ऑयल का टैंकर भी शामिल था। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।
वहीं एक साथ सभी गाड़ियों की आपस में टक्कर के बाद सड़क ब्लॉक होने की वजह से नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया। हादसे में इंडियन ऑयल का टैंकर शामिल होने से लोगों में हड़कंप मच गया। लेकिन राहत की बात यह रही कि टैंकर से तेल का रिसाव नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाने का काम शुरू कर दिया।