मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में ‘फार्मेसी वीक’ के अंतर्गत सेमीनार का हुआ आयोजन

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. जगरूप सिंह की अध्यक्षता व विभागाध्यक्ष डॉ संजय बांसल के दिशा निर्देश में कॉलेज के फार्मेसी विभाग में बड़ी धूमधाम से ‘फार्मेसी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ संजय बांसल ने बताया कि हर वर्ष नवंबर के तीसरे सप्ताह को ‘फार्मेसी सप्ताह’ के तौर पर मनाया जाता है और इस वर्ष भी इसके तहत विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जा रही हैं जैसे कि सेमीनार क्विज़ Competition, रैली इत्यादि।

इस वर्ष का थीम है ‘Think Health, think Pharmacy’, इसको मनाने का उद्‌देश्य ह – स्वास्थ्य प्रणाली में फार्मासिस्ट के अमूल्य योगदान की सराहना तथा इस पेशे के बारे में समाज में जागरुकता फैलाना। इसके तहत जालंधर के NHS अस्पताल से सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरभि महाजन को ‘Epilepsy Awareness’ पर सेमीनार के लिए आमंत्रित किया गया। जहां डा. संजय बांसल व मीना बांसल ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान डॉ सुरभि महाजन ने कहा कि स्पोलेप्सी के दौरे अलग-अलग कारणों से हो सकते हैं। भारत में 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, जोकि पूरे विश्व का 1/6 हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से घबराना नहीं चाहिए। अपितु trigger का ध्यान रखें जिससे दौरे पड़ते हैं। दौरे के समय जबरदस्ती मुंह नहीं खोलना चाहिए। उससे सामने वाले का भी नुकसान हो सकता है। डॉ. संजय बांसल ने डॉ. सुरभि महाजन का धन्यवाद किया। मंच संचालन मीना बसला ने किया। इस अवसर पर संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी, अभिषेक तथा लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद