फिल्लौर हाईवे पर अनयंत्रित होकर पलटा टाइल्स से भरा पिकअप ट्रक, 3 की मौत, तीन गंभीर घायल

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर देहात के फिल्लौर में हाईवे पर आज सुबह भयानक एक्सीडेंट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्लौर हाईवे पर स्थित शहनाई रिजॉर्ट के पास आज सुबह करीब 8:15 बजे एक टाइल्स और मार्बल से भरा पिकअप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के समय पिकअप ट्रक में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें कुछ मजदूर छत और केबिन पर बैठे हुए थे। जिसके कारण हादसे के दौरान ट्रक के पलटने से छत पर बैठे मजदूर सड़क पर गिर गए और उन पर टाइल्स और मार्बल की भारी स्लैब्स गिर गईं, जिससे दो मजदूरों की तो मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चार घायलों में से एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन एक ज्यादा गंभीर घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर फिल्लौर थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

बता दें कि कहीं न कहीं इस हादसे में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। क्योंकि ट्रक में ओवरलोडिंग और छत पर मजदूरों को बैठाना सरासर गैरकानूनी है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

जालंधर : जिंदगी से खिलवाड़, बच्चों से भरी ओवरलोड बसें दौड़ रही सड़कों पर

जालंधर: घर से 13 लाखों की नगदी और 50 लाख के गहने लेकर फरार हुए चोर

जालंधर: हत्या की साजिश नाकाम, लारेंस गैंग का सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार