करनाल में पटरी से उतरी एक पैसेंजर ट्रेन, रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

दोआबा न्यूज़लाईन

करनाल: हरियाणा के करनाल में आज एक पैसेंजर ट्रेन अचानक हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार करनाल के नीलोखेड़ी और तरावड़ी रेलवे स्टेशन के बीच एक ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। बता दें कि घटना के वक्त यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली की और जा रही थी। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ। जिसके बाद गढ़-गढ़ की आवाजें आने लगीं और ट्रेन का एक डिब्बा अचानक पटरी से अलग हो गया। यह हादसा करनाल स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ। हादसे के बाद ट्रेन में शोर शराबा मच गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए। फिलहाल अब तक ट्रेन के डिब्बे के पटरी से डिरेल होने का कारण पता नहीं चल पाया है। अब रेलवे विभाग की टीम फिर से ट्रेन के डिब्बे को वापस पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। ताकि इस रुट पर बाधित हुआ ट्रैफिक फिर से सुचारु रूप से चल सके। क्योंकि पटरी पर डिब्बा पलटने के चलते इस रुट
ट्रेनों पर आवाजाही प्रभावित हो गई है। जिसके कारण कई ट्रेनों को पास के रेलवे स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है, जिससे उन गाड़ियों में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Related posts

रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते फिरोजपुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच शुरू की स्पेशल ट्रेनें

गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस के विधायक और पूर्व हॉकी खिलाडी प्रगट सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस