Big Breaking: जालंधर में रेलवे गोडाउन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधरः जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शहर के बशीरपुरा इलाके में पानी की टंकी के नजदीक बने रेलवे के सिग्नल विभाग के गोदाम में भयंकर आग लग गई। वहीं आग का भयानक रूप देख कर आसपास के इलाके में डर का माहौल रहा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज रेलवे गोदाम के साथ वाली इलाके के कूड़े में पहले आग लगी जो देखते ही देखते हवा से फैलती हुई रेलवे विभाग के बिजली की तारों के बंडलों और अन्य सामान में फैल गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

फायर ब्रिगेड का कर्मचारी

वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों का कहना है कि आग पहले कूड़े के ढेर में आग लगी फिर यह वा से फैलते हुए रेलवे विभाग के गोदाम तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड 5 से 6 गाड़ियां लग गई, लेकिन अब आग पर काबू प् लिया गया है। इसके साथ दमकल विभाग के अधिकारी ने कि इलाके में तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड कि गाड़ी को आने में दिक्कत हुई। इसके साथ ही उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि एक तो तंग गली ऊपर से लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ी का हूटर सुनकर भी आगे से नहीं हटते, लोग एमेरजेंसी को नहीं समझते।

Related posts

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

फिल्म ‘जाट’ को लेकर जालंधर में बवाल, अभिनेता सन्नी देओल और रणदीप हुड़्डा सहित अन्यों पर FIR दर्ज

Daily Horoscope: आज शुक्रवार के दिन माता रानी इन राशियों की भरेगी झोलियां