दोआबा न्यूजलाइन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बीती दिवाली की देर रात वूलन वेस्ट स्टोर में भयानक आग लग गई। स्टोर से आग की लपटें उठती देख पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पहले मोहल्ले के लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उस पर कोई असर नहीं हुआ।एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली करवा लिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। घटना लुधियाना की स्टार कॉलोनी की बताई जा रही है।
वहीं फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची तब तक गोदाम में रखी सारी वूलन वेस्ट को आग लग चुकी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत आग बुझाने में लग गई। वूलन वेस्ट को इतनी बुरी तरह आग लग चुकी थी कि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार देर रात तक फायर ब्रिगेड के चार से पांच टेंडर आग बुझाने में जुटे रहे। फायर कर्मियों का कहना है कि ओपन में रखी वूलन वेस्ट इस समय किसी बारूद से कम नहीं है।
बताया यह भी जा रहा है कि आग के कारण गोदाम के बिल्कुल साथ लगते घर को भी नुकसान पहुंचा है। आग की तपिश के कारण घर की दीवार पर हल्की दरारें आ गई हैं। वहीं गोदाम में आग लगने के कारण बिजली की तारों में भी स्पार्किंग हुई और बिजली सप्लाई बंद हो गई। स्टार सिटी कॉलोनी में पूरी रात बिजली की सप्लाई बंद रही और लोगों को दिवाली की रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। दरअसल आग के कारण बिजली की मेन लाइन की तारें जल गई और बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पावरकॉम के मुलाजिमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।