लुधियाना में कन्फेक्शनरी शॉप में लगी भयानक आग, दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख

दोआबा न्यूज़लाईन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से आगजनी का एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना में टिब्बा रोड पर स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। दरअसल दुकान से धुआं निकलता देख राहगीरों ने शोर मचाया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय दुकान की पहली मंजिल पर दुकानदार सो रहा था। मौके पर लोगों ने उसे शोर मचाकर जगाया और सीढ़ी की मदद से लोगों ने परिवार को बचाया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए थाना टिब्बा रोड के एसएचओ भगतवीर सिंह ने कहा कि आज सुबह गुरु नानक बेकरी पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पहली मंजिल पर सो रहे दुकानदार के परिवार लोगों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित उतारा गया। पुलिस मुताबिक बेकरी मालिक का कितना नुकसान हुआ यह अभी कहना मुश्किहै। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें बढ़ती देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की मदद से करीब 1 घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

अमृतसर के भंडारी पुल पर लगा लंबा जाम, बेअदबी मामले में वाल्मीकि समाज ने लगाया धरना

जालंधर में टायर के गोदाम में भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख