कपूरथला में गद्दा फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 1 कर्मचारी के अंदर फंसे होने की आशंका

दोआबा न्यूजलाइन

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला से सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला के दोनां गांव में एक गद्दे की फैक्ट्री में आज सुबह 8 बजे के करीब आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और इसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि उसका काला धूआँ काफी दूर से भी आसमान में साफ दिख रहा था।

वहीं अभी तक आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। बताया यह भी जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर 8 कर्मचारी मौजूद थे, जो सुरक्षित बाहर आ गए हैं। हालांकि एक कर्मचारी के फैक्ट्री के अंदर होने की आशंका जताई जा रही है।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फायर ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, रेल कोच फैक्ट्री, करतारपुर तथा जालंधर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया जा चुका है। 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम पिछले 4 घंटे से आग बुझाने में लगी हुई है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी दीपकरण सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। आग लगने से फैक्ट्री में काफी नुकसान हो गया है। लेकिन गनीमत है कि अभी तक मौके से कोई जानी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

Related posts

पंजाब में बारिश के कारण 100 साल पुरानी इमारत गिरी

कपूरथला: पुलिस और बदमाशों में जमकर मुठभेड़, दोनों आरोपी गोली लगने से घायल

कपूरथला में सुबह धमाके के बाद घर में लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा, गैस लीक बताई जा रही वजह