फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तारों की चपेट में आया व्यक्ति, बुरी तरह झुलसा

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर : जालंधर के फिल्लौर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति के हाईटेंशन तारों की चपेट में आने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्लौर रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति ने ट्रैन के डिब्बे पर चढ़कर हाईटेंशन तारों को पकड़ लिया और जल गया। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया। फिलहाल अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि जिस ट्रेन पर व्यक्ति को करंट लगा वो लोहियां से लुधियाना जा रही थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन फिल्लौर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 3 पर रुकी तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि व्यक्ति 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बिजली की लाइन को कटवाकर उसे डिब्बे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद झुलसे व्यक्ति को पहले फिल्लौर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही उक्त व्यक्ति ट्रेन के डिब्बे पर चढ़ा तो लोगों ने खूब शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन जब तक वह उसे रोक पाते वह तारों की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह डिब्बे के ऊपर ही गिर गया और उसके कपड़ों में आग लग गई।

Related posts

Jalandhar: नेशनल हाईवे पर चलती कार के सनरूफ से बाहर निकल करतब करते दिखे बच्चे, पुलिस ने काटा चालान

Daily Horoscope : आज कन्या राशिवालों वाले विद्यार्थियों को मिल सकता है लाभ, करें ये उपाय

ड्राइवर जगजीत हत्याकांड, जालंधर में डिपो के बाहर शव रख प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर-कंडक्टर और परिवार