जम्मू-कश्मीर में सेना की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, जवानों ने पहियों के नीचे पत्थर रखकर रोकी बस

दोआबा न्यूज़लाईन

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल ​​​​​में आज सेना की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी
के अनुसार बनिहाल के पास नचलाना NH-44 पर आज अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद अनयंत्रित होकर बस ने रफ़्तार पकड़ ली और खाई की तरफ चल पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस में 45 लोग सवार थे, जो अमरनाथ से पंजाब लौट रहे थे।

बस की ब्रेक फ़ैल होने से अंदर बैठी सवारियों में हड़बड़ी मच गई और सवारियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदना शुरू कर दिया। तभी बस को अनयंत्रित होते देख सेना और पुलिस के जवानों ने बस के टायर के निचे पत्थर रख कर स्पीड कम की और कई लोगों की जान जाने से बचाई। गनीमत रही की समय रहते सेना की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते टल गया वरना बस खाई में गिर सकती थी।

Related posts

APJ इंस्टीट्यूट एंड टेक्निकल कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चेयरपर्सन सुषमा बर्लिया का जन्मदिवस

हिमाचल के बनखंडी में हादसे का शिकार हुआ श्रद्धालुओं से भरा पिकउप ट्रक, 1 महिला की मौत

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित आज जालंधर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन