जालंधर : देर रात स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वेस्ट हलके में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आगे लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के अंदर थीनर सहित कई ज्वलनशील पदार्थ पड़े हुए थे।

फायर ब्रिगेड अधिकारी रजिंदर सहोता ने बताया कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में बनी हुई थी। जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई। अगर थीनर में आग लग जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। मगर समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया

फायर ब्रिगेड अधिकारी रजिंदर सहोता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच के बाद एक रिपोर्ट बनाकर पुलिस और नगर निगम को भेजी जाएगी। जिससे फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी। उक्त एरिया में किसी प्रकार की फैक्ट्री नहीं लगाई जा सकती।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी