जालंधर : डिस्क पॉइंट नामक मोबाइल शॉप पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोर्ट बाजार, बस्ती शेख स्तिथ डिस्क पॉइंट नामक मोबाइल दुकान पर भीषण आग लग गई। इस दौरान दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की 3 से 4 गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए लग गई। दुकान मालिक ने बताया कि हमारी रिहाइश भी ऊपर है। फिलहाल अभी नुकसान का कुछ कहा नहीं जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि दुकान पर कस्टमर्स के मोबाइल भी पड़े हुए थे, जो जलकर राख हो गए।

वहीं डिवीजन नं 5 के एसएचओ भूषण कुमार भी मौका देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ को साइड करवाया। इस सबंधी जानकारी देते हुए एसएचओ ने कहा कि फिलहाल अभी तक आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Related posts

भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम से पंजाब के उद्योगपतियों ने ली राहत की सांस, भारतीय सेना के शौर्य को नमन, भारत सरकार को आभार: सुनील शर्मा

DC और CP ने मौजूदा हालातों के चलते सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा, गलत सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी

जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद