जालंधर के इस हाईवे पर ट्राली और पिकअप गाड़ी की जबरदस्त टक्कर, 1 चालक घायल

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: गोराया-फिल्लौर मार्ग पर नेशनल हाईवे से आज एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गोराया-फिल्लौर नेशनल हाईवे पर आज शनिवार को एक चारे से भरी हुई ट्रेक्टर ट्रॉली को वेरका की पिकअप गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक घायल हो गया और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं घटना के सूचना एसएसएफ के कर्मचारी। जिन्होंने घायल टिप्पर चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि दूसरे वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं घटना के संबंध में ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्राली थाना फिल्लौर के गांव दयालपुर से चारा लेकर जमशेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही वेरका की पिकअप गाड़ी ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया। हालांकि थोड़ी देर बार पुलिस द्वारा राहत कार्यों के तहत हैड्रा मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को रास्ते से हटाया गया। जिसके बाद यातायात सामान्य रूप से दोबारा वहां से चलना शुरू हो गया।

Related posts

खराब मौसम के चलते भारतीय वायु सेना अग्निवीर की भर्ती रैली स्थगित: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

DC ने रोपड़ से 1.14 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद सावधानी की सलाह जारी की

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी : पवन कुमार टीनू