जालंधर के फिल्लौर में धूं-धूं कर जला घर, 1 व्यक्ति जिंदा जला

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के फिल्लौर इलाके के अंतर्गत आते गांव मंडी में एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि इस की चपेट में आने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में घर के 55 वर्षीय मालिक गुरुद्वार सिंह चंद की मौत हो गई है।

वहीं आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घर में जाकर देखा तो घर का मालिक अंदर जिंदा जल गया था। घटना की सूचना गांव वासियों और दमकल विभाग ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि घर में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव मंडी में आज सुबह एक घर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग का पता चलने के बाद गांव वासियों और दमकल विभाग के कर्मियों ने घर की छत को तोड़कर आग बुझाई और शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है।

Related posts

जालंधर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बवाल, कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पतारा थाने की पुलिस ने चोर को किया काबू, सेना के जवान की चोरी हुई बुलेटप्रूफ मोटरसाइकिल की बरामद

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 2 चोरों को किया काबू, एक मोटरसाइकिल व 2 मोबाइल बरामद