नीट मामले में जांच के लिए बनेगी हाई लेवल कमेटी, दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने किया ऐलान

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली : नीट एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट एग्जाम के साथ समझौता नहीं होगा। एग्जाम को जीरो एरर बनाया जायेगा। नीट एग्जाम की जांच व एन.टी. ए में सुधार के लिए हाई लेवल कमेटी गठित होगी। जो इसको और बेहतर करने के लिए सिफारिश देगी। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा के सबंध में हम बिहार सरकार कि और से लगातार संपर्क में है और पटना से हमें कुछ जानकारी भी आ रही है। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस के पास कुछ जानकारी आई जो सबके सामने भी है। डिटेल्ड रिपोर्ट जल्द भारत सरकार को भेजेंगे। वही नीट पेपर लीक मामले में बिहार से 19 लोगों कि गिरफ्तारी की सूचना है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को हुई सुनवाई में नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसिल होती है। तो काउंसलिंग भी कैंसिल हों जाएगी। इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील ख़ारिज की थी। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में नीट यूजी केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर दिया है। अब इन पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत