दोआबा न्यूजलाइन
जामनगर: गुजरात के जामनगर में बीती रात एक फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस फाइटर प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के करीब 12 KM दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में उक्त प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा पायलट गंभीर घायल है। हादसे के बाद घायल पायलट मनोज कुमार को जीजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। यह दोनों पायलट प्रैक्टिस मिशन पर थे जब यह हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक पायलट इजेक्ट होने में कामयाब रहा था, लेकिन दूसरा नहीं निकल सका। हादसा इतना भयानक था कि क्रैश के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए और प्लेन में आग लग गई। प्लेन क्रैश से धमाके की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद लोगों ने घायल जवान की मदद की और पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल विमान क्रैश का कारण सामने नहीं आ पाया है।
वहीं विमान क्रैश की सूचना पाकर जामनगर एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने प्लेन में लगी आग बुझाई।