आगरा-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत और दर्जनों घायल

दोआबा न्यूज़लाइन

कानपूर: कानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज तड़के सुबह एक डबल डेकर बस भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अचानक अनयंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलट गई। इस भायवह हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 25 के करीब यात्री घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस (BR21P9389) 45 यात्रियों को लेकर दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के सिवान जा रही थी।
घटना मंगलवार तड़के सुबह 3.20 बजे हुई। हादसे के समय यात्री सो रहे थे और इसलिए उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों को तो सीट काटकर बस से बाहर निकलना पड़ा। घायल यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा। जिसके बाद बस में चीख-पुकार मच गई। बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि हादसे के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट तक घिसटती चली गई।

घटना तड़के सुबह होने के चलते काफी देर मदद न मिलने के चलते यात्री बस के अंदर तड़पते रहे। फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। वहीं 15 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Related posts

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Breaking News: बड़ा ट्रेन हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई यात्री ट्रेन, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे

राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन