जालंधर के एक परिवार पर जानलेवा हमला, मीडिया के जरिए परिवार ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला जालंधर के डरोली खुर्द गांव से सामने आया है जहां एक घर के बाहर अज्ञात 3 लोग आए और उन्होंने घर के गेट पर तेजधार हथियारों से वार किया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इस घटना की जानकारी खुद मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घर के मालिक दिलावर सिंह पुत्र साधु सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि उनके 19 फरवरी 2025 की रात करीब 12 बजे उनके घर के मैन गेट पर अज्ञात तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने घर के गेट पर दातर
से हमला किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमले के बाद से वह डर के माहौल में जी रहे हैं।

वहीं उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि शिकायत दर्ज करवाए काफी दिन हो गए लेकिन अभी तक पुलिस हमलावरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। उन्होंने मीडिया के जरिये पंजाब के सीएम भगवंत मान और पुलिस प्रशासन से अपील की है की उनके घर पर हमलावरों का पता लगाया जाये और उन्हें गिरफ्तार किया जाए

Related posts

जिला प्रशसान द्वारा PCS परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को दी जाएगी Free कोचिंग

पंजाब में आज एक बार फिर मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ बारिश की भी सम्भावना

Daily Horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानें उपाय