दिल्ली के मुस्तफाबाद में तेज बारिश के चलते गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से 4 की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में बीती देर रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में चार लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है। जबकि 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे के करीब की बताई जा रही है। इमारत गिरने की घटना कैमरे में कैद हुई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिल्डिंग के मलबे से कर्मचारियों ने 4 शव बरामद किए हैं। अभी भी बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है। दरअसल बीती देर रात 2:50 बजे के करीब फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। वहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया। बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

PM मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में फहराई गई धर्मध्वजा, PM मोदी ने हाथ जोड़कर किया प्रणाम