दिल्ली के मुस्तफाबाद में तेज बारिश के चलते गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से 4 की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में बीती देर रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में चार लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है। जबकि 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे के करीब की बताई जा रही है। इमारत गिरने की घटना कैमरे में कैद हुई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिल्डिंग के मलबे से कर्मचारियों ने 4 शव बरामद किए हैं। अभी भी बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है। दरअसल बीती देर रात 2:50 बजे के करीब फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। वहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया। बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं।

Related posts

PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर को उनकी जयंती पर सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे 2023 बैच के IAS अधिकारी

Hero ने भारत में लॉन्च की स्प्लेंडर प्लस की नई रेंज, बजाज CT 100, प्लेटिना से है मुकाबला