दिल्ली के मुस्तफाबाद में तेज बारिश के चलते गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से 4 की मौत

दोआबा न्यूजलाइन

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार में बीती देर रात एक बड़ा हादसा देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में चार लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है। जबकि 8 से 10 लोगों के अभी भी मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे के करीब की बताई जा रही है। इमारत गिरने की घटना कैमरे में कैद हुई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे बिल्डिंग के मलबे से कर्मचारियों ने 4 शव बरामद किए हैं। अभी भी बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है। दरअसल बीती देर रात 2:50 बजे के करीब फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। वहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया। बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं।

Related posts

शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज़, ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी बधाई

रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते फिरोजपुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच शुरू की स्पेशल ट्रेनें