जालंधर में घर के बाहर तेज रफ़्तार कार ने कुचला 2 वर्षीय मासूम, मुंडन के लिए जा रहा था परिवार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर से सोमवार की सुबह एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर के किशनपुरा के पास एक तेज रफ़्तार कार ने घर के बाहर निकले 2 वर्षीय मासूम को कुचल दिय। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद कार चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी भगा ली और वहां से फरार हो गया। वहीं हादसे में खून से लथपथ बच्चे का शव देखकर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की पहचान त्रिपुर सुपुत्र लक्की हंस के रूप में हुई है। घटना आज सुबह करीब 7.30 बजे कि बताई जा रही है।

वहीं उक्त बच्चे के परिजन खून से लथपथ घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के चाचा हरीश ने बताया कि उन्होंने त्रिपुर को माता रानी से मन्नतें कर माँगा था। 8 साल बाद उनके घर बच्चा हुआ था। आज बच्चे का मुंडन करवाने के लिए माता के दरबार पर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे में उक्त कार कैद हो गई है, जिसमें साफ़ देखा जा रहा है की कर कितनी तेज रफ़्तार में थी। घटना में एक कुत्ते की भी मौत हुई है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को काबू में कर लिया है जिसमें उक्त गाड़ी का नंबर साफ़ देखा जा रहा है। मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के जांच अधिकारी ने बताया कि उक्त कार का नंबर हमारे पास आ गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द उसके आधार पर आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर, 60 ग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में AAP ने हर जिले में नियुक्त किये कॉर्डिनेटर, नशे के खात्मे को लेकर उठाया कदम

Daily Horoscope : आज किसी परीक्षा अथवा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, भगवान शिव एवं माता पार्वती जी की करें पूजा