मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का मनाया गया 69वाँ महापरिनिर्वाण दिवस

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : मंडल कार्यालय, फिरोजपुर के प्रांगण में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 69वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। 06 दिसम्बर, 1956 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का स्वर्गवास हुआ था, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस दिन हम भारतीय संविधान के जनक और समाज सुधारक, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की याद में उनके योगदान और जीवन के आदर्शों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेन्द्र कुमार कालड़ा, अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा तथा समाज सुधारक थे। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहिब जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके अंतर्गत भारत के सभी लोगों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक समान अधिकार प्राप्त हुए है। इसीलिए उन्हें भारतीय संविधान का पिता तथा आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है। अगर हम उनके सिद्धांतो का अनुसरण करे तो यह सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।

Related posts

Daily Horoscope: आज का दिन इन भाग्यशाली राशियों के जातकों के लिए रहेगा सौभाग्य भरा

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर