हिमाचल की बनेर खड्ड में फंसे 6 पर्यटक, सुरक्षित रेस्क्यू

दोआबा न्यूज़लाईन

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर बारिश होने की वजह से नदी-नालों का अचानक जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। इससे पर्यटक फंस जाते है। जिससे कई बार लोगो की जान तक चली जाती है। इसी कड़ी में कांगड़ा जिला की बनैर खड्ड में छह पर्यटक नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान अचानक खड्ड का जल स्तर बढ़ गया और सभी पर्यटक खड्ड के बीचो बीच फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों का रेस्क्यू किया।

हिमाचल सरकार बार- बार पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी नदी नालों और लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील कर रही है। लेकिन फिर भी लोग चले जाते है। विशेषरूप से सरकार ने एडवाइजरी जारी की ताकि पर्यटक ऐसे क्षेत्रों से दूर रह सके। कांगड़ा में 75.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। धर्मशाला, पालमपुर, मैक्लोड़गंज इत्यादि क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। जिसके कारण जल बहाव नदियों का तेज हो जाता है।

Related posts

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, आंध्र प्रदेश से आए टूरिस्ट की मौत

शिमला समेत ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में खूब बर्फ़बारी, टूरिस्टों का लगा तांता

नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच 14 दिसंबर से फिर चलेंगी ट्रेनें