लंदन से मुंबई आ रही AIR INDIA की फ्लाइट में 5 यात्रियों और 2 क्रू मेंबर की बिगड़ी तबियत, विमान में मची अफरा-तफरी

लैंडिंग के बाद मेडिकल जांच के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को किया डिस्चार्ज

दोआबा न्यूज़लाइन

मुंबई: एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में मेडिकल एमरजेंसी आने के चलते हाफदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से मुंबई आ रही फ्लाइट नंबर AI 130 में अचानक 5 यात्री और 2 क्रू मेंबर की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते विमान की मुंबई में सुरक्षित लेंडिंग करवाई गई।

दरअसल लंदन से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान कुछ यात्रियों सहित 2 क्रू मेंबर ने भी चक्कर आने और उलटी होने की शिकायत की। जिसके बाद विमान के मुंबई में लैंड होने के साथ ही सभी बीमार यात्रियों को मेडिकल जांच के लिए तुरंत मेडिकल रूम में ले जाया गया। हालांकि मुंबई में विमान के लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम तैयार खड़ी थी। इस पूरे मामले की जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बीते सोमवार को दी।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई पहुंचने के बाद बीमार यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को मेडिकल रूम में ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई। बाद में तबियत में सुधार होने पर सबको डिस्चार्ज कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है और जांच एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।’

Related posts

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान खड़े प्लेन से टकराया दूसरा प्लेन

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फिर हुई Firing, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

अमेरिका के टैरिफ का भारत ने दिया करारा जवाब, किया ये बड़ा ऐलान