प्लेसमेंट कैंप के दौरान 22 उम्मीदवार हुए नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो ने शुक्रवार को ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्लेसमेंट कैंप लगाया, जिसमें अलग-अलग कंपनियों ने 22 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शार्टलिस्ट किया। इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सरंगल ने बताया कि ब्यूरो के दफ़्तर में लगाए गए कैंप दौरान आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, फलिप्प कार्ट और आई- बेक्स वर्ल्ड कंपनियों ने शिरकत की और 41 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इन कंपनियां ने इंटरव्यू उपरांत 22 उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किया।

डीसी सरंगल ने रोज़गार के ओर अधिक अवसरों के लिए युवाओं को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा समय- समय पर लगाए जाते प्लेसमेंट कैंपों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की HMV यूनिट ने एचएमवी कॉलेज में 2 घंटे दिया धरना

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया 1 भगोड़ा आरोपी

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित