राधा स्वामी सत्संग के लिए चलेगी 2 ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

दोआबा न्यूज़लाइन

देश : रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेल एक्सप्रेस स्पेशल 2 ट्रेन चलाने जा रहा है, जिससे ब्यास में राधा स्वामी सत्संग के भक्तों के लिए बड़ी सौगात है। ट्रेन की समय सारिणी इस प्रकार है।

1.हजरत निजामुद्दीन-ब्यास-हजरत निजामुद्दीन मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के लिए दिनांक 26.06.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04451 हजरत निजामुद्दीन से शाम 19:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:05 बजे ब्यास पहुँचेगी। वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन 04452 ब्यास से हजरत निजामुद्दीन के लिए दिनांक 29.06.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04452 ब्यास से रात्रि 20:35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली, सब्जी मंडी, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

  1. सहारनपुर-ब्यास-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से ब्यास के लिए दिनांक 27.06.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04565 सहारनपुर से रात्रि 20:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 02:15 बजे ब्यास पहुँचेगी। वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से सहारनपुर के लिए दिनांक 29.06.2025 (01 ट्रिप) को खुलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04566 ब्यास से शाम 15:00 बजे प्रस्थान करके रात्रि 20:20 बजे सहारनपुर पहुँचेगी।

मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अम्बाला छावनी, लुधियाना और जालंधर सिटी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related posts

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने सामने होंगे भारत-पाक के धुरंधर, दुबई में कल होगा मुकाबला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया फैसला, H-1B वीजा हुआ महंगा, भारतीयों पर भी होगा असर

आईफोन लवर्स के लिए Good News, भारत में आज से स्टोर्स पर उपलब्ध होगा I-Phone 17