दोआबा न्यूज़लाईन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के बंदिया मोहल्ले में एक पुरानी 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला और उसका मासूम बच्चा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग 100 साल पुरानी थी और बहुत ही खस्ता हालत में थी।
मोहल्लेवासियों के अनुसार कई बार पड़ोसी बिल्डिंग के मालिक से उसे ठीक करवाने के लिए कह चुके थे। लेकिन उन्होंने कोई सुनाई नहीं की और आज बिल्डिंग गिर गई। जिसके कारण एक महिला और बच्चा घायल हो गए। महिला के सिर पर मलबे की एक ईट लगने से उसके सिर पर चोट आई है।
वहीं हादसे की जानकारी देते हुए घायल महिला के पति ने बताया कि आज उनकी पत्नी और बेटा घर के दरवाजे पर खड़े थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरने लगी तो पहले वह खुद बाहर गली में भागा। उसके पीछे ही बच्चा लेकर उसकी पत्नी भागी। इस बीच उसकी पत्नी और बच्चे पर बिल्डिंग का मलबा गिर गया। बिल्डिंग गिरते ही उनके मकान की दीवार भी टूट गई। जिसके कारण काफी मलबा उनके घर में आ गया।
घटना की सूचना पाकर थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच तुरंत 3 से 4 लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाला। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बिल्डिंग खस्ता हालत होने के कारण गिरी है, इस बारे नगर निगम जांच करके एक्शन ले सकती है।