भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर जोनल प्रभारी सोढ़ी ने बैठक कर लिया फीडबैक

कहा-भाजपा सदस्यता अभियान BJP की पंजाब मे सरकार बनाने का साक्षी बनेगा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष दर्शन लाल भगत की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से भाजपा जोनल प्रभारी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, रमन पब्बी अभियान के वेस्ट हल्का प्रभारी अश्वनी अटवाल, कैंट प्रभारी दीपाली बागड़िया, सेंट्रल प्रभारी किशन लाल शर्मा, नॉर्थ प्रभारी दविंदर कालिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान 2027 में भाजपा की पंजाब में सरकार बनाने का साक्षी बनेगा।

उन्होंने कहा कि जालंधर नॉर्थ हल्का पूरे पंजाब में सदस्यता अभियान में नंबर वन चल रहा है इसके लिए हल्के के चारों मंडलों के अध्यक्षों को मुबारकबाद। उन्होंने कहा कि जन-जन के मन में भाजपा संगठन की लोकप्रियता के पीछे हमारे कार्यकर्ताओं की शक्ति और मेहनत है और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि जालंधर में भाजपा की सदस्यता का नया इतिहास रचेंगें। उन्होंने कहा कि संगठन पर्व के तहत इस बार पार्टी जिले के सभी मंडलों में नए रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाएगी। इस अवसर पर दर्शनलाल भगत ने कहा कि कैंप लगाकर घर-घर जाकर समाज के हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।

समाज के हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ना हमारा लक्ष्य-दर्शनलाल भगत

वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो हमेशा सभी को साथ लेकर उनके विकास पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विकासशील योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं। इस अवसर पर जिला उप प्रधान अश्वनी भंडारी, सचिव अनु शर्मा, डॉ विनीत शर्मा, सतपाल बठला, गोल्डी भाटिया, डॉ मनजीत सरोआ, जस्स जौहल(जंडियाला), हर्ष भारद्वाज, राजेश मोहन बजाज, मंडल प्रधान राजेश मल्होत्रा (आर.के) कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विक्की, आशीष सहगल, कुनाल शर्मा, मनीष बल, अजय ठाकुर, शिवदर्शन अब्बी, विकास कैंथ, फ़िरोज़ मसीह, नरेश वालिया, मीना राना(सरपंच), पंकज जुल्का, अजमेर बादल, शमा चौहान, शालू, मनीष सहगल, मंगा पहलवान, तरुण छाबड़ा, राघव ज्योति, अनुज शारदा, हसन सोनी, गौरव मेहता, सुनील चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jalandhar: चर्चित ट्रैवल एजेंसी में हंगामा, युवकों ने कर्मचारियों से की मारपीट

बास्केटबॉल अंडर-17 लड़कियों की प्रतियोगिता में जीती हंसराज स्टेडियम की टीम

DC ने पत्रकार स्वदेश की मौत पर जताया दुख, हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन