यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल ने कर दिया कुछ ऐसा हुआ बवाल, पढ़ें

दोआबा न्यूजलाइन

चंडीगढ़ : यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक की मुश्किलें बढ़ गई है, लगभग 2 माह पहले पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाई थी। जिसमें वह हाथ में त्रिशूल, सिर पर मुकूट पहनकर मां काली का स्वरूप दिखाने की कोशिश की थी। लेकिन उनके इस अवतार के बाद हिन्दू संस्थाओ में रोष पाया गया। संगठनों ने सनातम धर्म का अपमान बता वीडियो को हटाने की मांग की। वहीं, रविवार को शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सूद ने समर्थकों सहित ढकोली पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर 72 घंटों में कार्रवाई की मांग की।

शिकायत का पता चलते ही पायल मलिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर उक्त वीडियो को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। वीडियो मई माह में डिलीट कर दिया था। वहीं, यू ट्यूबर अरमान मालिक ने फोन कर शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव दीपांशु सुद से माफी मांगी है। वे खुद हिंदू है, जो धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। वे मां काली के दरबार में जाकर पश्चाताप करने के लिए तैयार है।

Related posts

Daily Horoscope : आज इन 4 राशियों की बदल सकती है किस्मत, पढ़ें राशिफल

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…

घर में सुख-शांति बनाए रखने और नकरात्मकता दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 सरल वास्तु Tips