जालंधर के पॉश एरिया में देर रात आपस में भिड़े युवक, दोपहर को रेस्टोरेंट में भी हुआ था इनका झगड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: पंजाब के जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाऊन स्थित नियो फिटनेस जिम के बाहर बीती रात उस समय भारी हंगामा हो गया, जब कुछ युवकों द्वारा पहले एक युवक की जमकर धुनाई की गई फिर उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गए। इसके बाद जब युवक के अपहरण की खबर चारों तरफ फ़ैल गई। तो वह युवक पीड़ित युवक को आदर्श नगर में ही उतर कर वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि सभी युवक जालंधर के एक बढ़े निजी स्कूल के ही छात्र हैं।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। किडनेपिंग की सूचना पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उक्त युवक पकडे गए युवक को आदर्श नगर में ही रास्ते में कहीं छोड़ कर भाग गए। पुलिस का कहना है कि मामले संबंधी सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्ज़े में ले ली गई है, बाकि शिकायत के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की दोपहर को एक रेस्टोरेंट के अंदर भी दोनों पक्षों की लड़ाई हुई थी। बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ जिम के सामने मारपीट हुई, उसने रेस्टोरेंट में उक्त युवकों के साथ मारपीट की थी। जिसकी रंजिश रखते हुए दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो
गया। फिलहाल मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं आई है।

Related posts

DC ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

APJ स्कूल, रामा मंडी में दंत जांच शिविर का आयोजन

DC ने 1 नवंबर को किया आधी छुट्टी का ऐलान, गुरु नानक देव जयंती को लेकर शहर में निकाला जाएगा भव्य नगर कीर्तन