युवा सेवा विभाग पंजाब ने 45 युवाओं को करवाया दिल्ली का टूर

ऐतिहासिक स्थलों से करवाया अवगत

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: युवक सेवाएं विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के तहत सहायक निदेशक युवक सेवाएं जालंधर रवि दारा के नेतृत्व में युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जालंधर जिले के 45 युवा लड़के और लड़कियों को दिल्ली का टूर करवाया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं को दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों से अवगत करवाना था।

वहीं टूर के दौरान युवाओं को गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब,लोटस टेम्पल के दर्शन करवाने के अलावा लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, राजघाट और पुलिस शहीद स्मारक जैसे स्थानों पर जाया गया और इन स्थानों के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस टूर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सहायक निदेशक युवा सेवाएं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों की जानकारी में वृद्धि कर उनके व्यक्तित्व को निखारना है।

Related posts

देशभर के साथ पंजाब में भी दिखा पहलगाम हमले का विरोध, फगवाड़ा में बंद दिखे बाजार

जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग

CP ने “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” में विशेष योगदान के लिए पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित