पंजाब के युवक की कनाडा में चाकू मारकर हत्या

पंजाब : पंजाबी युवकों की विदेशो में हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में लुधियाना के रहने वाले युवक की कनाडा में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरसिस के रूप में हुई है जिसकी उम्र 22 साल की है। वह पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए चार महीने पहले ही विदेश गया था। गुरसिस का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पड़ोसी है। बताते चले कि 1 दिसंबर को ओंटारियो के सार्निया शहर में क्वीन स्ट्रीट पर उसके किराये के घर में उसे चाकू मार कर मौत के घाट उतारा गया।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि हंटर पर दूसरी डिग्री की हत्या का आरोप लगाया गया है। आगे उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 36 वर्षीय क्रॉसली हंटर के रूप में हुई है, जो सारनिया में 194 क्वीन स्ट्रीट पर गुरसिस सिंह के साथ वाले कमरे में रहता था। आरोपी ने उस पर चाकू से कई बार वार किया। दोनों की रसोई में झड़प हुई थी।

बेटे कि हत्या कि खबर सुनते ही माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी तबियत खराब बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में गुरसिस के पिता ने बताया है कि उनके बेटे को “नींद में मार दिया गया” और संदेह जताया कि आरोपी ने ड्रग्स लिया हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे की बेरहमी से हत्या किए जाने से कुछ घंटे पहले, उसने हमसे बात की थी और बहुत खुश था। वह हमें भी जल्द ही कनाडा बुलाने की उम्मीद कर रहा था।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल