PUNJAB के नौजवान की CANADA में मौत, माता-पिता का इकलौता सहारा था मृतक

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश /पंजाब)

विदेशों में लगातार हो रही पंजाबी नौजवानों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा खबर पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा की है। जानकारी मिली है कि कोटकपूरा के गावं के एक युवक की कनाडा में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार मृतक युवक नौजवान डेढ़ साल पहले स्टडी वीसा पर पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वहां पर अचानक बीमार पड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कोटकपूरा निवासी 21 वर्षीय करणवीर सिंह सुपुत्र गुरचरण सिंह के रूप में हुई।

मृतक युवक कनाडा के विन्निपेग में रह रहा था। परिवार के अनुसार मृतक करणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। मृतक उनका इकलौता बेटा था। वहीं घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से घर में मातम का माहौल है। करणवीर के माता-पिता उसकी मौत के वाद सदमे में है। परिजनों ने केंद्र और पंजाब सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद करने की अपील की है।

Related posts

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष

कपूरथला के युवक की कनाडा में एक्सीडेंट से मौत, गांव में पसरा मातम

तरनतारन में बजा उपचुनाव का डंका, AAP विधायक के निधन पर खाली हुई थी सीट