PUNJAB के नौजवान की CANADA में मौत, माता-पिता का इकलौता सहारा था मृतक

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश /पंजाब)

विदेशों में लगातार हो रही पंजाबी नौजवानों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा खबर पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा की है। जानकारी मिली है कि कोटकपूरा के गावं के एक युवक की कनाडा में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार मृतक युवक नौजवान डेढ़ साल पहले स्टडी वीसा पर पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वहां पर अचानक बीमार पड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कोटकपूरा निवासी 21 वर्षीय करणवीर सिंह सुपुत्र गुरचरण सिंह के रूप में हुई।

मृतक युवक कनाडा के विन्निपेग में रह रहा था। परिवार के अनुसार मृतक करणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। मृतक उनका इकलौता बेटा था। वहीं घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से घर में मातम का माहौल है। करणवीर के माता-पिता उसकी मौत के वाद सदमे में है। परिजनों ने केंद्र और पंजाब सरकार से उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद करने की अपील की है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल द्वारा पार्सल कार्यालयों में 15 दिनों के लिए चलाया गया एक विशेष पार्सल जांच अभियान

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में झुलसी महिला ने तोड़ा दम, पति की हालत गंभीर, बेटा भी घायल

शादी में पटाखे और आतिशबाजी चलाना दूल्हे को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR