BJP सांसद कंगना के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : जिला युवा कांग्रेस ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष रणदीप सिंह लक्की संधू ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा पंजाब की युवा पीढ़ी के बारे में दिया गया बयान बिल्कुल अस्वीकार्य है, भाजपा के नेतृत्व को कंगना का इलाज करवाना चाहिए। हिमाचल के सैकड़ों लोग पंजाब में कारोबार करते हैं, ऐसे बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

पंजाब की युवा पीढ़ी को बदनाम करने के लिए ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें की जा रही हैं। हिमाचल के कई युवा पंजाब के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। यूथ कांग्रेस ने कहा कि जालंधर आने पर कंगना रनौत का काले झंडे से स्वागत किया जाएगा।

इस मौके पर राजिंदर बेरी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अश्वन भल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, राघव जैन, बॉब मल्होत्रा, शिवम पाठक, हरमीत सिंह, विशु, मन्नी वालिया, संदीप निझर, गोबिंद, विक्रम दत्ता, निशांत घई, रणदीप सूरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

जालंधर पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का 1 साथी गिरफ्तार, 4 अवैध हथियार बरामद

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त